By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2024
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार रात बलूचिस्तान प्रांत के एक अहम नौसैन्य अड्डे पर किए गए हमले को नाकाम करते हुए चार चरमपंथियों को ढेर कर दिया। सरकार और पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिद्दीकी वायु स्टेशन को हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। बीएलए को पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।
बलूचिस्तान के तुरबत जिले में स्थित नौसेना के अड्डे में घुसने की कोशिश कर रहे चरमपंथियों को जल्द ही देख लिया गया और मार दिया गया। इस बाबत सेना की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है और बाद में बयान जारी किए जाने की उम्मीद है।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बीएलए और इस्लामी चरमपंथी अक्सर निशाना बनाते हैं। पिछले हफ्ते इसी प्रांत में स्थित ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे आठ आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।