पाक आम चुनाव: शाहिद अब्बासी अब्बासी, इमरान खान के नामांकन पत्र खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2018

इस्लामाबाद। बड़े नेताओं को झटका देते हुए पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने इस्लामाबाद के एनए -53 निर्वाचन क्षेत्र के लिए पूर्व प्रधानमंत्री तथा पीएमएल - एन नेता शाहिद खाकान अब्बासी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के नामांकन पत्र आज खारिज किए। डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक, निर्वाचन अधिकारी ने एनए -53 के लिए अब्बासी और उनके वैकल्पिक उम्मीदवार सरदार महताब के नामांकन पत्र खारिज कर दिए। 

 

दोनों उम्मीदवार आवश्यकता के अनुसार हलफनामा दायर करने में नाकाम रहे थे। चुनाव अधिकारी के अनुसार , अब्बासी ने अपने दस्तावेजों के साथ टैक्स रिटर्न की जानकारी जमा नहीं की। उम्मीदवारों ने कल चुनाव न्यायाधिकरण में फैसले को चुनौती देने की बात कही है। खान के नामांकन पत्र को भी पूरी जानकारी ना होने के चलते खारिज कर दिया गया। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार