पेस अभी एक साल और खेल सकते है: भूपति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2020

कोलकाता। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने शनिवार को यहां कहा कि ग्रैंडस्लैम जीतने वाले उनके पूर्व जोड़ीदार लिएंडर पेस अभी शानदार तरीके से खेल रहे है जिसे वह एक और साल जारी रख सकते है।  ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले 46 साल के पेस पहले ही कह चुके है कि पेशेवर सर्किट में यह उनका आखिरी साल है। वह शनिवार को बेंगलुरु ओपन के पुरुष युगल के फाइनल में हार गये। घरेलू मैदान पर यह एटीपी टूर का उनका आखिरी मुकाबला था। पेस के साथ ग्रैंडस्लैम का तीन खिताब जीतने वाले भूपति ने कहा, ‘‘ वह अभी भी अच्छा खेल रहे है। वह बेंगलुरु एटीपी के फाइनल में पहुंचे। अगर वह कुछ और महीने तक अच्छा खेलना जारी रखते है तो एक और साल खेलने पर विचार कर सकते है। मुझे लगता है कि वह जिस तरह से खेल रहे है, उन्हें तब तक खेलना चाहिए जब तक वह खेल सकते है।’’

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में IPL का है बहुत बड़ा योगदान: गाविन लार्सन

भूपति से जब पूछा गया कि क्या पेस तोक्यो ओलंपिक की टीम में जगह बना सकते है तो उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए दावेदारी में चार-पांच खिलाड़ी है। हमें अंतिम तारीख (जून के आखिर में) तक इंतजार करना होगा।’’ पेस को अगर तोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो यह रिकार्ड आठवां मौका होगा जब वह इस प्रतियोगिता में खेलेंगे।

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर