गूगल में नौकरी के लिए बच्ची के आवेदन का पिचाई ने दिया जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2017

लंदन। गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ब्रिटेन की सात वर्षीय लड़की के नौकरी के आवेदन पर व्यक्तिगत रूप से जवाब देकर उसे चौंका दिया। इंग्लैंड के हेयरफोर्ड की रहने वाली चोले ब्रिजवाटर को अपने टैबलेट और रोबोट संबंधी विचार को लेकर इतना जुनून है कि उसने गूगल में नौकरी के लिए आवेदन कर दिया। हाथ से लिखे आवेदन में इस बच्ची ने कंप्यूटर के अपने कौशल को बयां किया और कहा कि कार्यस्थल पर उसके लिए बीन बैग होना चाहिए।

 

आवेदन पत्र में उसने सुंदर पिचाई को ‘डियर गूगल बॉस’ कहकर संबोधित किया। पिचाई ने उसे लिखित जवाब भेजा जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘पत्र के लिए तुम्हारा बहुत धन्यवाद। मैं बहुत खुश हूं कि तुम्हें कंप्यूटर और रोबोट पसंद हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम प्रौद्योगिकी के बारे में सीखना जारी रखोगी।’’ चोले के पत्र को उसके पिता एंडी ने वेबसाइट ‘बिजनेस इंसाइडर’ के साथ साझा किया है। एंडी का कहना है कि गूगल के सीईओ की ओर से जवाब दिया जाना उनकी बेटी के हौसले को बढ़ाने वाला है।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज