ओवैसी ने ‘मिशन शक्ति’ पर वैज्ञानिकों की सराहना की, मोदी पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2019

हैदराबाद। एमआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्ददीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपग्रह रोधी मिसाइल क्षमता के प्रदर्शन में डीआरडीओ की सफलता का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई जैसे कुछ और कदमों की अपेक्षा कर रहे थे।

 

हैदराबाद के सांसद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘डीआरडीओ की आज की सफलता इस बात की गवाही है कि इस देश के वैज्ञानिकों ने तमाम बाधाओं के बावजूद कितना कुछ हासिल किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब, पीएमओ (प्रधानमंत्री) डीआरडीओ की सफलता का श्रेय लेने का प्रयास कर रहा है? हम पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई जैसे कुछ और कदमों की उम्मीद कर रहे थे।’’

 

इसे भी पढ़ें: हमारी पार्टी घर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और गरीबों के सशक्तिकरण की पक्षधर: पासवान

 

मोदी ने बुधवार को घोषणा की कि भारत ने एक उपग्रह को मार गिराकर अपनी उपग्रह रोधी मिसाइल क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसे दुर्लभ उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत अंतरिक्ष की महाशक्तियों में शामिल हो गया है।

 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ