Asad Encounter को लेकर भाजपा पर बरसे ओवैसी, पूछा- क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों का भी एनकाउंटर करोगे?

By अंकित सिंह | Apr 13, 2023

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद को आज उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां पूरे मामले को लेकर भाजपा पर सवाल उठाया तो असदुद्दीन ओवैसी ने भी भगवा पार्टी पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मार देगी बीजेपी? नहीं, क्योंकि आप (भाजपा) धर्म के नाम पर काउंटर करते हैं। उन्होंने कहा कि आप कानून के शासन को कमजोर करना चाहते हैं, संविधान का सामना करें। 

 

इसे भी पढ़ें: Asad Encounter: अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़, न्यायालय में नहीं करते विश्वास


ओवैसी ने साफ तौर पर कहा कि ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है। 

प्रमुख खबरें

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है

शेख हसीना को बड़ा झटका,अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट