निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म ‘इमली’ से कंगना रनौत हुई आउट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

मुंबई। कंगना रनौत निर्देशक अनुराग बासु की अगली फिल्म ‘इमली’से बाहर हो गईं हैं क्योंकि वह अपना ध्यान फिल्मों के निर्देशन पर केंद्रित करना चाहती हैं। ‘इमली’ में राजकुमार राव हैं और बासु के साथ कंगना की यह तीसरी फिल्म होती। उनके करियर की पहली फिल्म ‘गैंगेस्टर’ का निर्देशन अनुराग ने ही किया था। इसके अलावा वह ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में भी निर्देशक के साथ काम कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: झांसी की रानी के बाद राजनीति में कूदी कंगना, पर्दे पर जयललिता का निभाएंगी किरदार

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ इमली की शूटिंग नवंबर, 2018 से शुरू होनी थी लेकिन इस दौरान उन्हें ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग और निर्देशन दोबारा करना था, इसलिए इमली टल गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अनुराग और मैंने इस बारे में बात की।

इसे भी पढ़ें: रणवीर और आलिया का मुद्दों पर राजनीतिक रुख न रखना गैर जिम्मेदाराना: कंगना

मुझे बेहद बुरा लग रहा है क्योंकि ‘इमली’ मुझे अपने मेंटॉर के साथ काम करने का दोबारा अवसर दे रही थी लेकिन मैं कुछ सप्ताह में अपनी ही फिल्म की घोषणा करनेवाली हूं। मैंने इस बारे में बासु को बता दिया है और वह मेरी स्थिति समझते हैं।’’ अभिनेत्री ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान अगली फिल्म पर है, जिसका वह निर्देशन कर रही हैं।

 

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में एक इमारत में लगी आग

Delhi air pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा एयर पल्यूशन, AQI बढ़ा, एनसीआर जहरीली धुंध की चपेट में

Kuwait दौरे पर आज से रहेंगे PM Modi, भारतीय प्रवासियों से करेंगे बात

Jaipur Accident में अबतक गई 14 लोगों की जान, नहीं हो पा रही शवों की पहचान