निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म ‘इमली’ से कंगना रनौत हुई आउट

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म ‘इमली’ से कंगना रनौत हुई आउट

मुंबई। कंगना रनौत निर्देशक अनुराग बासु की अगली फिल्म ‘इमली’से बाहर हो गईं हैं क्योंकि वह अपना ध्यान फिल्मों के निर्देशन पर केंद्रित करना चाहती हैं। ‘इमली’ में राजकुमार राव हैं और बासु के साथ कंगना की यह तीसरी फिल्म होती। उनके करियर की पहली फिल्म ‘गैंगेस्टर’ का निर्देशन अनुराग ने ही किया था। इसके अलावा वह ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में भी निर्देशक के साथ काम कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: झांसी की रानी के बाद राजनीति में कूदी कंगना, पर्दे पर जयललिता का निभाएंगी किरदार

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ इमली की शूटिंग नवंबर, 2018 से शुरू होनी थी लेकिन इस दौरान उन्हें ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग और निर्देशन दोबारा करना था, इसलिए इमली टल गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अनुराग और मैंने इस बारे में बात की।

इसे भी पढ़ें: रणवीर और आलिया का मुद्दों पर राजनीतिक रुख न रखना गैर जिम्मेदाराना: कंगना

मुझे बेहद बुरा लग रहा है क्योंकि ‘इमली’ मुझे अपने मेंटॉर के साथ काम करने का दोबारा अवसर दे रही थी लेकिन मैं कुछ सप्ताह में अपनी ही फिल्म की घोषणा करनेवाली हूं। मैंने इस बारे में बासु को बता दिया है और वह मेरी स्थिति समझते हैं।’’ अभिनेत्री ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान अगली फिल्म पर है, जिसका वह निर्देशन कर रही हैं।

 

प्रमुख खबरें

Crew 10 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा, नौ महीने बाद बुधवार को घर के लिए रवाना होंगे Butch Wilmore और Sunita Williams

अब चेहरे पर एक्ने और रिंकल्स नहीं होगे, बस इन सही तरीके से करें फेसवॉश

झारखंड के गिरिडीह में 36 वर्षीय व्यक्ति और उसके तीन बच्चों के शव मिले

सोना तस्करी मामला: रान्या राव ने डीआरआई पर मारपीट और जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया