यौन उत्पीड़न मामले में हमारा एकमात्र उद्देश्य पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाना है : Stalin

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2025

चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने विधानसभा में कहा कि छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में सरकार का एकमात्र उद्देश्य पीड़िता को कानून के अनुरूप न्याय दिलाना है। मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सहित कई दलों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे का उल्लेख करते हुए स्टालिन ने कहा कि चेन्नई की छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना क्रूरता है और यह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि कई विधायकों ने उचित चिंता के साथ राय रखी, जबकि एक सदस्य ने सरकार के खिलाफ गलत धारणा बनाने के लिए अपनी बात सही तरीके से नहीं रखी।


उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उनकी मंशा चाहे जो भी हो लेकिन जहां तक सरकार का संबंध है, उसका एकमात्र उद्देश्य पीड़िता को कानून के अनुसार न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि ‘‘तमिलनाडु सरकार इसे लेकर दृढ़ है और स्पष्ट है।’’ स्टालिन ने कहा कि आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया और सबूत जुटा लिए गए फिर भी सरकार का दोष निकालना उचित चिंता नहीं, बल्कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए है।

प्रमुख खबरें

सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने महाकुंभ को समर्पित दो गीतों को लॉन्च किया

महाराष्ट्र : ठाणे में पर्यवेक्षण गृह से फरार आठ नाबालिग लड़कियों में से सात मिलीं

Tirupati stampede incident| तिरुपति भगदड़ की घटना में छह लोगों की मौत के बाद CM Naidu ने आज समीक्षा बैठक बुलाई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश में भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया