भाग्य हमारा श्री रामलला आ रहे हैं अपने धाम को (कविता)

By ब्रह्मानंद राजपूत | Jan 22, 2024

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उच्च आदर्श पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा के स्रोत हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एक आदर्श के रूप में हर व्यक्ति के दिलों में विद्यमान हैं। वास्तव में, श्रीराम भारत की चेतना का शाश्वत आधार है। ठीक वैसे ही जैसे दही में नवनीत समाहित है। जिस अंतिम छोर तक राम लोगों को प्रेरित करते है वही राम की वास्तविक अक्षुण्य शक्ति भी है। हमें श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने चाहिए और एक बेहतर समाज और आपसी सद्भाव का वातावरण बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। जहां सबके लिए विकास और उन्नति का साधन हो।


भाग्य हमारा श्री रामलला आ रहे हैं अपने धाम को। 

जन-जन में है खुशी और भज रहे हैं अपने प्रभु श्री राम को 

स्वागत के लिए बैठा है हर भारत वासी अपने प्रभु श्री राम को 

सज-धज कर तैयार है अलौकिक अयोध्या धाम अपने राम को 

भाग्य हमारा श्री रामलला आ रहे हैं अपने धाम को।।


आनंदप्रद हुआ विश्व, दिन ये आया प्रभु श्री राम का 

विश्व गा रहा है स्वागत गान अपने प्रभु श्री राम का 

स्वर्ण कलश रखे हुए है, बंधे हुए हैं बंधन वार, 

सजे हुए हैं हर द्वार प्रभु श्रीराम के स्वागत को 

भाग्य हमारा श्री रामलला आ रहे हैं अपने धाम को।।


कर रहा है प्रतीक्षा विश्व सदियों से राम के दर्शन को 

सरयू जोह रही बाट प्रभु श्रीराम के चरण पखारने को 

धन्य हुआ सम्पूर्ण विश्व, प्रभु श्री राम के आने को  

भाग्य हमारा श्री रामलला आ रहे हैं अपने धाम को।। 


रघुनन्दन के लिए शबरी ने फूलों से सजाया है पथ को,

कर रही है इंतजार राम का अपने झूठे बेर खिलाने को 

आएगा अब राम राज्य क्योंकि प्रभु आ गए हैं अपने धाम को 

भाग्य हमारा श्री रामलला आ रहे हैं अपने धाम को।।

 

-ब्रह्मानंद राजपूत

आगरा

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव