जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आरक्षित सीटों पर सदस्यों को नामित करने की शक्ति एलजी को देने का विरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2023

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा है कि उन्हें कश्मीरी प्रवासियों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के विस्थापित लोगों को विधानसभा में आरक्षण देने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जिस तरह से उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है, उससे वे असहमत हैं। दोनों दलों ने कहा कि विधानसभा में आरक्षित सीटों के लिए सदस्यों को मनोनीत करने की शक्ति निर्वाचित सरकारके पास होनी चाहिए न कि उपराज्यपाल (एलजी) के पास। केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा में कश्मीरी प्रवासियों के लिए दो सीटें और पीओके के विस्थापितों के लिए एक सीट आरक्षित करने के वास्ते केंद्र जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन करने के लिए संसद में एक विधेयक पेश करने की योजना बना रहा है। नेकां के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने कहा, “ हमें ऐसे समुदायों को आरक्षण देने में कोई समस्या नहीं है जिनका प्रतिनिधित्व नहीं है।

उच्च सदन का यही विचार था कि ऐसे सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व हो और इसके मुताबिक, उच्च सदन में पहाड़ी, गुज्जर, कश्मीरी पंडित या किसी अन्य समुदाय के लिए सीटें आरक्षित की गईं। लेकिन इस पुनर्गठन अधिनियम ने उसे भी खत्म कर दिया।” उन्होंने कहा कि दूसरा मुद्दा यह है कि उपराज्यपाल केंद्र द्वारा नियुक्त व्यक्ति हैं और उनके पास विधानसभा में सदस्यों को मनोनीत करने की शक्तियां नहीं हैं। सादिक ने कहा कि दिल्ली सेनियुक्त व्यक्ति उपराज्यपाल दो सीटों के लिए (सदस्यों को) मनोनीत करेंगे, यह लोकतंत्र में अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि पहले भी जब महिलाओं के लिए दो सीटें आरक्षित होती थीं तो निर्वाचित सरकार की मंजूरी के बाद ही उन्हें मनोनीत किया जाता था। सादिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने ‘पापों को छुपाने’ की कोशिश कर रही है।

नेकां प्रवक्ता ने कहा, “ उन्हें समझ आ गया है कि आने वाले चुनाव में उनकी संभावनाएं अच्छी नहीं हैं। उन्हें लगता है कि उपराज्यपाल द्वारा चार-पांच सीटें पर (लोगों को) मनोनीत कराने से उन्हें मदद मिलेगी। लेकिन मुझे लगता है कि जब चुनाव का समय आएगा तो उन्होंने जो किया है उसके लिए लोग उन्हें दंडित करेंगे।” पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने कहा कि प्रस्तावित आरक्षण से दोनों समुदायों के बीच अविश्वास और गहरा होगा। उन्होंने कहा, “ जहां तक कश्मीरी पंडितों को आरक्षण का सवाल है, वे विस्थापित हैं और समुदायों के बीच अविश्वास और असुरक्षा की भावना है। इसका समाधान करने के लिए एक बड़े राजनीतिक दृष्टिकोण की जरूरत है।” भान ने कहा कि पहले भी विधानसभा में मनोनीत सदस्य होते थे, लेकिन मनोनीत करने की शक्ति अब उपराज्यपाल को दी गई है। उन्होंने कहा, “ बेहतर होता कि कुछ सीटें आरक्षित कर दी जातीं और वहां से प्रतिनिधि चुना जाता।

यह कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास के लिए एक बड़ा मंच तैयार करेगा और पिछले 35 वर्षों में पैदा हुए शून्य को भर देगा।” पीडीपी प्रवक्ता ने कहा, “ हमने अन्य केंद्रशासित प्रदेशों में देखा है कि उपराज्यपाल कैसे काम करते हैं। दिल्ली में हर दिन झगड़ा होता है। भान ने कहा, “ मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अपना पहला चुनाव आर एस पुरा से जीता और पी एल हांडू और एम एल फोतेदार जैसे नेता मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से चुने गए। इसने सभी के लिए एक बड़ा स्थान बनाया। यह मनोनीत प्रणाली विश्वास की कमी को ही बढ़ाएगी, कम नहीं करेगी।” सादिक और भान दोनों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन देश के संविधान की भावना के अनुरूप नहीं है और पुनर्गठन अधिनियम को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के नए सीएम पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की बैठक

अगर आपके पास भी हैं दो PAN Card तो हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद