सरकारी कार्यालयों में जया की तस्वीर पर द्रमुक को आपत्ति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2017

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने सरकारी कार्यालयों से दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की तस्वीरों को हटाने की आज मांग की और कहा कि वह संपत्ति मामले में दोषी हैं। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष और तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम.के. स्टालिन ने उनके नाम पर सरकारी योजनाएं चलाने और ‘‘शुक्रवार को उनका 69वां जन्मदिन को मनाने के लिए करदाताओं के धन का प्रयोग करने’’ का भी विरोध किया।

 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जयललिता दोषी थीं 66 करोड़ रूपये आय से अधिक संपत्ति मामले में। उनके नाम से कुछ योजनाएं चल रही थीं और सरकार को उनके नाम से नयी योजनाएं चलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।’’ स्टालिन चाहते हैं कि उनके नाम से चल रही योजनाओं के नाम बदले जाएं। उन्होंने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री की तस्वीरें सचिवालय में मंत्रियों के कक्ष और स्थानीय निकाय कार्यालयों में पाई गईं। उन्होंने इन तस्वीरों को हटाने की मांग की।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज