Stampede at Bandra Station । बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में नौ लोग घायल, विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार

By एकता | Oct 27, 2024

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह भगदड़ मच गयी, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। यह हादसा बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुआ।अधिकारियों के मुताबिक, बांद्रा टर्मिनल के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर भारी भीड़ थी। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान धक्का-मुक्की हुई, जिसकी वजह से भगदड़ मच गयी और नौ लोग इसमें घायल हो गए। घायलों को भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, इन नौ में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


घायलों की हुई पहचान

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान हो गयी है। बांद्रा स्टेशन पर घायल हुए लोगों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है।

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने पैदल सेना दिवस पर सैनिकों को बधाई दी


विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे पर राजनीति शुरू हो गयी है। विपक्ष मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, 'जब से मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और रेल मंत्री को फिर से जिम्मेदारी दी गई है, देश में 25 से अधिक बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 100 से अधिक लोगों की जान गई है।'


राउत ने आगे कहा, 'आप बुलेट ट्रेन, मेट्रो और हाई-स्पीड ट्रेनों की बात करते हैं और नितिन गडकरी हवा में बसें चलाने की बात करते हैं। लेकिन, ज़मीन पर सच्चाई क्या है? जिस तरह से यात्री घायल हुए, क्या इसके लिए रेल मंत्री ज़िम्मेदार नहीं हैं?'


 

इसे भी पढ़ें: ठाणे में एक व्यक्ति ने राजमिस्त्री पर हमला कर उसे घायल कर दिया


कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में जंगलराज है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एक नेता को सरेआम गोली मार दी गई। आज खबर आ रही है कि भीड़ के कारण 9 लोग घायल हो गए। ये (भाजपा) शोर मचाते हैं कि डबल इंजन की सरकार होगी तो सब ठीक हो जाएगा। वहां डबल इंजन की सरकार है, उनके पास रेलवे भी है और कानून व्यवस्था भी। अगर यात्रियों के साथ ऐसी घटनाएं होंगी तो रेलवे पर कौन भरोसा करेगा?'


प्रमुख खबरें

सर्दियों में बनेंगी नरम और फूली मक्के की रोटी, बस इन टिप्स को फॉलो करें

तेलंगाना सरकार कौशल विश्वविद्यालय के लिए अदाणी के 100 करोड़ के दान को स्वीकार नहीं करेगी : Reddy

Shalimar Bagh विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुकी हैं Bandana Kumari, विधानसभा की रह चुकी हैं उपाध्यक्ष

CSK का साथ छूटा तो Mumbai Indians का हिस्सा बने दीपक चाहर, नीलामी के बाद खुद दी प्रतिक्रिया