CSK का साथ छूटा तो Mumbai Indians का हिस्सा बने दीपक चाहर, नीलामी के बाद खुद दी प्रतिक्रिया

By Kusum | Nov 25, 2024

 दीपक चाहर इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं। टीम में हुए इस बदलाव को लेकर गेंदबाजी ऑलराउंडर ने खुशी जताई है। नीलामी के बाद जियो सिनेमा के साथ बातचीत में दीपक चाहर ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी से दूसरी शानदार फ्रेंचाइजी में जाना अपने आप में शानदार है। गौरतलब है कि दीपक चाहर लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। चेन्नई में दीपक शुरुआती ओवरों में शानदार गेदंबाजी के लिए जाने जाते हैं। 


दीपक चाहर ने कहा कि मुझए लगता है कि मुंबई का मैदान मेरी स्विंग गेंदबाजी के लिए अनुकूल होगा। साथ ही वहां पर सीम मूवमेंट रहता है तो ये भी मेरी गेंदबाजी की स्टाइल को सूट करेगा। ऐसे में इस फ्रेंचाइजी के साथ जाना अच्छा अनुभव रहेगा। अनुभवी स्विंग गेदंबाज ने कहा कि नई टीम में मुझे जो भी रोल दिया जाएगा मैं उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं उनके लिए ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।

 

चाहर ने आगे कहा कि हालांकि चेन्नई में उन्हें बल्ले से ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन टीम इंडिया के साथ मैंने अच्छी बल्लेबाजी की है। ऐसे में मुंबई के साथ भी मौका मिलने पर भी अपने बल्ले का जौहर दिखाना पसंद करूंगा। 

 

बता दें कि, दीपक लंबे समय तक चेन्नई का हिस्सा रहे हैं। जहां वह गेंदबाजी यूनिट के अहम हिस्सा रहे। एक समय में दीपक के चचेरी भाई राहुल भी मुंबई का हिस्सा थे और दीपक खुद चेन्नई से खेलते थे। 

प्रमुख खबरें

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा

अमेरिका में इजरायली दूत का बड़ा दावा, हिजबुल्लाह के साथ कुछ ही दिनों में युद्धविराम समझौता संभव

Maharashtra में CM की कुर्सी के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला! पहले फडणवीस के सिर सजेगा ताज और फिर...

RCB ने Will Jack को छोड़ा तो Mumbsi Indians ने करोड़ों में खरीदा, आरसीबी के फैंस का फूटा गुस्सा