BJP के खिलाफ 'वैगनर ग्रुप'! उद्वव ठाकरे के मुखपत्र सामना में कहा गया- पुतिन हो या मोदी, बगावत का सामना करना ही...

By अभिनय आकाश | Jun 26, 2023

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के मुखपत्र सामना ने एक नए संपादकीय में विपक्ष और सत्तारूढ़ भाजपा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ वैगनर समूह के विद्रोह के बीच एक समानता दिखाई। वैसे ये तुलना अपने आप में थोड़ी अजीब थी क्योंकि वैगनर एक भाड़े का समूह है जिसमें रूस की जेलों से भर्ती किए गए अपराधी शामिल हैं। सामना के संपादकीय में वैगनर समूह की तुलना भारत में विपक्षी दलों से करते हुए उसे लोकतंत्र का रक्षक कहा गया। इसमें कहा गया है कि जैसे ही वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने पुतिन के खिलाफ विद्रोह किया, विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए पटना में एक साथ आया।

इसे भी पढ़ें: ‘वैग्नर’ प्रमुख और उनके लड़ाकों पर कोई अभियोग नहीं चलाया जाएगा : रूस

शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा कि मोदी-शाह ने मतदाताओं पर दबाव बनाने के लिए जीत का ढोल पीटने के लिए बड़ी संख्या में भाड़े के सैनिकों को तैयार किया है। इसके बाद कहा गया कि इसका प्रत्यक्ष उदाहरण फिलहाल रूस में दिख रहा है। इसमें कहा गया कि पुतिन की तरह, मोदी-शाह भी तानाशाही, पूर्ण अधिनायकवाद लाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के बारे में बोलते हुए संपादकीय में कहा गया कि मोदी ने अनुचित अंग्रेजी में बात करके अपना मजाक बनाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के लोकतंत्र, संविधान और अल्पसंख्यकों पर हमले पर पूछे गए सवालों से साफ नजर आ रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। 

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स