विपक्षी नेताओं ने Ramesh Bidhuri को टोंक में चुनावी जिम्मेदारी दिए जाने पर BJP की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2023

नयी दिल्ली। विपक्षी दलों के नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरे लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव संबंधी जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा ने संसद में दानिश अली के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणी’’ करने के लिए बिधूड़ी को इनाम दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ‘नफरत’ को पुरस्कृत करती है। संसद के विशेष सत्र में दानिश अली (बसपा) के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने के लिए बिधूड़ी को इनाम दिया गया है। भाजपा ने बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले का प्रभारी बनाया है।’’ उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘टोंक में मुस्लिम आबादी 29.25 प्रतिशत है। यह राजनीतिक लाभ के लिए ‘नफरत’ का प्रतीक है।’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीती रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’- ये सब है इनका बकवास।’’

तृणमूल कांग्रेस की सासंद महुआ मोइत्रा ने भी भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि मुस्लिम सांसद के खिलाफ टिप्पणियां करने के लिए बिधूड़ी को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जिस व्यक्ति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उसे भाजपा नयी भूमिका कैसे दे सकती है? नरेन्द्र मोदी जी, क्या यही अल्पसंख्यकों के लिए आपकी स्नेह यात्रा है...?’’ टोंक जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर आबादी के बसे होने के कारण भाजपा मानती है कि बिधूड़ी गुर्जर वोट उसके पक्ष में ला सकते हैं क्योंकि वह भी गुर्जर समुदाय से आते हैं। इस जिले में विधानसभा की चार सीट हैं जिनमें से एक से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट विधायक हैं। पायलट भी गुर्जर समुदाय से हैं।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि बिधूड़ी की जिम्मेदारी जिले में पार्टी के चुनाव प्रभारी के रूप में होगी। बिधूड़ी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जयपुर में टोंक जिले के लिए हुई समन्वय समिति की बैठक में वह शामिल हुए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी भी उस बैठक में उपस्थित थे। दक्षिण दिल्ली से भाजपा के सांसद बिधूड़ी को पिछले सप्ताह लोकसभा में अली के खिलाफ अमर्यादित का इस्तेमाल करने के बाद पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बिधूड़ी की टिप्पणियों को लेकर विपक्षी दलों ने उन्हें सदन से निलंबित करने की मांग करते हुए भारी आक्रोश जताया था।

पिछले बृहस्पतिवार को चंद्रयान-3 चंद्र मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान अली पर निशाना साधते हुए बिधूड़ी ने अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर हंगामा मच गया और विपक्षी नेताओं ने भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विपक्षी दल अली के साथ एकजुट हो गए हैं और सांसद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भाजपा को निशाना बना रहे हैं। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कई सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रमुख खबरें

Vijay Diwas: विजय दिवस पर पीएम मोदी ने सैनिकों के निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प को नमन किया

Delhi झेल रही दोहरी मार, तापमान में आई जबरदस्त गिरावट, AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा

‘वाह, उस्ताद’: जाकिर हुसैन ने तबले को दी नयी पहचान, संगीत का जादू बिखेरा

दिल्ली में पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़का, वायु गुणवत्ता खराब रही