By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2019
पुणे। केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिये कुछ नहीं बचा है, लिहाजा वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा उठा रहा है। आठवले ने यह बात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की हाल ही में ईवीएम के मुद्दे पर समर्थन देने के लिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हुई मुलाकात के संदर्भ में कही।
इसे भी पढ़ें: मोदी की मुस्लिम विरोधी की गलत छवि बनाई गयी: रामदास अठावले
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं बचे हैं, लिहाजा वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा उठा रहा है। ईवीएम कांग्रेस के शासनकाल में लाई गईं न कि सत्तारूढ़ भाजपा के शासनकाल में। मतपत्रों की गिनती समय लेती है और उसमें फर्जी मतदान भी होता है।
कश्मीर के मौजूदा हालात पर कांग्रेस ने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो: