‘सऊदी अरब में केवल भारतीय एयरलाइनों के क्रू सदस्यों का पासपोर्ट जमा होता है’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2017

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय में विमानन कंपनी जेट एयरवेज के एक पायलट ने बताया कि भारतीय एयरलाइनों के विमान क्रू सदस्यों को सऊदी अरब में ठहरने के दौरान अपना पासपोर्ट वहां के आव्रजन अधिकारियों को जमा कराना होता है जबकि अन्य विदेशी एयरलाइनों के कर्मचारियों को ऐसा करने की जरुरत नहीं होती। न्यायमूर्ति वीभू बाखरू ने केंद्र सरकार से इस याचिका पर विचार करने के लिए कहा और सही पाए जाने पर इस मामले को सऊदी अरब के समक्ष उठाने के लिए कहा।

पायलट के वकील के दावा किया कि केवल भारतीय एयरलाइनों के क्रू सदस्यों को अपना पासपोर्ट जमा कराना होता है। वकील ने अदालत को बताया कि भारतीय विमान क्रू सदस्यों को उनके यात्रा दस्तावेजों की केवल फोटोकॉपी दी जाती है।

पायलट ने यह चिंता जताते हुए अदालत का रूख किया कि उसके साथ भी एयर इंडिया के क्रू सदस्यों की तरह व्यवहार हो सकता है जिन्हें इस साल 26 जुलाई को सऊदी अरब पुलिस ने पकड़ लिया था क्योंकि वे अपने पासपोर्ट की मूल प्रति नहीं दिखा सके थे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स