बीजिंग। चीन के हुबेई प्रांत में आज तड़के एक बस के राजमार्ग से उतरकर एक खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। संवाद समिति शिन्ह्वा के अनुसार स्थानीय यातायात प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि इस बस में 51 यात्री सवार थे।
बस हुबेई के झियांग शहर के निकट सड़क किनारे बने एक खड्ड में पलटकर गिर गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि बस वांझू शहर से म्यानयांग शहर जा रही थी।