पुस्तक विक्रेता से 56 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2024

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुका के एक पुस्तक विक्रेता से साइबर ठगों ने कथित रूप से 56 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंगलूरु में पुलिस सूत्रों ने बताया कि 56 लाख रुपये की इस ठगी के शिकार पुस्तक विक्रेता ने बुधवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया।

अपनी शिकायत में 57 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि हाल ही में उन्हें व्हाट्सऐप पर एक संदेश मिला जिसमें उन्हें एक कार्य के बारे में जानकारी दी गई थी और जब उन्होंने प्रारंभ में ऐसे दो कार्य पूरे किए तो उन्हें क्रमशः 123 रुपये और 492 रुपये मिले।

ठगी के शिकार व्यक्ति ने बताया कि उन्हें तमाम कार्य पूरे करने की एवज में प्रारंभ में कुल 52,000 रुपये वापस मिले और बाद में उन्हें कोई पैसा नहीं मिला जबकि उन्होंने 56 लाख रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया था।

जब पीड़ित व्यक्ति को पैसा आना बन्द हो गया तो उसे पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने साइबर पोर्टल को फोन करके 56.71 लाख रुपये की ठगी की सूचना दी। पुलिस की अपराध शाखा ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज कर लिया है।

प्रमुख खबरें

अदालत ने एफसीआई अधिकारी को अवैध संपत्ति अर्जित करने का दोषी करार दिया, 4.05 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

आखिर क्यों झुकता दिख रहा चीन

कश्मीरी शॉल ओढ़े हुए, असॉल्ट राइफल को कांख में दबोचे, करता रहा फायरिंग...ये हैं जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 7 मासूमों की जान देने वाला आतंकवादी?

Priyanka Gandhi Vadra ने 12 करोड़ की संपत्ति घोषित की, BJP ने उठाया सवाल- पूरा सच क्यों नहीं बताया?