पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी में लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार रात रामकृष्णपुर ग्राम पंचायत के कालीतला इलाके में उस समय हुई जब कुणाल अध्या (22) अपने घर लौट रहा था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इन रिपोर्ट की जांच कर रही है कि स्थानीय क्लब से संबंधित विवाद को लेकर प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों ने कुणाल को पीटा था।
उन्होंने बताया कि कथित हमले के दौरान कुणाल को बचाने की कोशिश में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।