अफगान तालिबान बलों की गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत, 11 अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2024

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर अफगान तालिबान बलों द्वारा की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। गोलीबारी की यह घटना पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के कुछ दिन बाद हुई।


रक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि अफगान सैनिकों ने शनिवार सुबह ‘अपर कुर्रम’ जिले में कई पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया कि अफगान सैनिकों ने घोजगढ़ी, माथा संगर, कोट राघा और तारी मेंगल इलाकों में स्थित सीमा चौकियों पर हल्के व भारी हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दूसरी तरफ भी काफी नुकसान हुआ और गोलीबारी में अफगान सेना के सात से आठ जवान मारे गए।

 

इसे भी पढ़ें: South Korea Plane Crash । मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान, अबतक 120 लोगों की मौत


सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी में पाकिस्तान ‘फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी’ का एक जवान मारा गया और 11 अन्य जवान घायल हो गए। गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय हुई जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर प्रतिबंधित टीटीपी आतंकवादियों पर हमला किया। शुक्रवार रात आतंकवादियों ने अफगान तालिबान द्वारा नियंत्रित चौकियों का उपयोग कर पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास किया जिसे विफल कर दिया गया। इसके बाद अफगान तालिबान बलों ने शनिवार को हमला किया।

प्रमुख खबरें

लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने.... यह डायलॉग, जानिए आखिर कैसी है बॉलीवुड के नाना की कहानी

जन्मदिन विशेष : 44 साल की उम्र में भी बॉलीवुड पर राज कर रही हैं Vidya Balan, आज ही के दिन हुआ था जन्म

वर्ष 2025 का देश ने किया भव्य स्वागत, अब मंदिरों में आशीर्वाद लेने उमड़ रही भक्तों की भीड़

New Year 2025 Vastu Tips: नए साल के दिन गणपति की मूर्ति को इस दिशा में करें विराजमान, बप्पा हर लेंगे हर संकट