Gurugram में ‘आपत्तिजनक वीडियो’ को लेकर एक व्यक्ति की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2023

 हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में बुधवार रात कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना चक्करपुर गांव में रात लगभग नौ बजे हुई। अधिकारियों के मुताबिक, उदर खान ने तौकीर आलम (40) की गर्दन पर कथित तौर पर कई वार किए और मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि आलम को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मयंक गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे के भीतर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार खान ने दावा किया कि आलम ने उसका कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाया था।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है