By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2017
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए पथराव करने वाली भीड़ पर बलों की कथित कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां के अवनीरा में मुठभेड़ स्थल के निकट रविवार रात भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने गोली चलाई जिसमें मोहम्मद सईद भट (25) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि भट को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि संघर्ष में 12 अन्य लोग घायल हो गए।