महिला विश्व कप में पांच में से एक खिलाड़ी आनलाइन अभद्रता की शिकार , फीफा का बयान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2023

महिला विश्व कप फुटबॉल में पुरूष विश्व कप की तुलना में आनलाइन अभद्रता के 29 प्रतिशत अधिक मामले सामने आये। यहां सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

फीफा और वैश्विक खिलाड़ियों के संघ फिफप्रो के अनुसार ,‘‘ महिला विश्व कप में हर पांच में से एक खिलाड़ी को धमकी भरे, पक्षपातपूर्ण और अभद्र संदेश भेजे गए।’’ उन्होंने फीफा की सोशल मीडिया प्रोटेक्शन सर्विस (एसएमपीएस) के आंकड़े जारी किये।

एसएमपीएस का काम खिलाड़ियों, टीमों और अधिकारियों का आनलाइन अभद्रता और नफरत फैलाने वाली सामग्री से बचाव करना है। एसएमपीएस ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत अभद्र मैसेज समलैंगिकता के संबंध में घृणा और लैंगिक पक्षपात से भरे थे।

प्रमुख खबरें

Srinagar Traffic Police को आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए NGO ने दिया खास प्रशिक्षण

Kashmir में आधी रात में हुई मुठभेड़ में मारे गये 5 आतंकी, अमित शाह करेंगे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

चैंपियन बनने के बाद अब डी गुकेश का सामना मैग्नस कार्लसन से होगा, जानें पूरा शेड्यूल

Health Tips: बीमारियों से बचाव के लिए 30 की उम्र के बाद जरूर कराएं ये जांच, लंबे समय तक रहेंगे स्वस्थ