By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2024
ठाणे, 30 जनवरी महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में एक खदान में विस्फोट की प्रक्रिया के दौरान पत्थर गिरने से 32 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार को दोपहर करीब दो बजे पनवेल इलाके में स्थित खदान में हुई।
पनवेल शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के दौरान अलग हुए कुछ पत्थरों की चपेट में एक खुदाई मशीन के ऑपरेटर सहित तीन कर्मचारी आ गए। ऑपरेटर की मौत हो गई है। उसकी पहचान अविनाश केश्वर कुजूर के रूप में हुई है। घटना में दो अन्य कर्मचारियों के सिर में चोटें आईं हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (जो लापरवाही से या गैर इरादतन कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनता है) के तहत खदान में विस्फोट की प्रक्रिया को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी श्रमिकों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान करने में कथित तौर पर विफल रहे और विस्फोट प्रक्रिया के दौरान आवश्यक सावधानियां नहीं बरती गईं।