ISIS झारखंड मॉड्यूल से जुड़े मामले में छह राज्यों में NIA की छापेमारी में एक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2023

 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के झारखंड मॉड्यूल से जुड़े मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा कई राज्यों में मारे गये छापों में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जुलाई में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र फैजान अंसारी की गिरफ्तारी के बाद छापे मारे गये थे। अंसारी विश्वविद्यालय परिसर के पास रहने के दौरान चरमपंथी लोगों के संपर्क में आया था।

अधिकारी ने कहा कि छह राज्यों में नौ स्थानों पर संदिग्धों के ठिकानों पर छापे मारे गए और राहुल सेन उर्फ उमर उर्फ उमर बहादुर को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल उपकरणों (लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन) समेत आपत्तिजनक सामग्री, एक चाकू और आईएसआईएस से जुड़े अनेक दस्तावेज जब्त किये गये।’’

उन्होंने बताया कि बिहार के सीवान जिले, उत्तर प्रदेश के जौनपुर, आजमगढ़ और महाराजगंज जिलों, मध्य प्रदेश के रतलाम, पंजाब के लुधियाना, गोवा के दक्षिण गोवा, कर्नाटक के यादगिर और महाराष्ट्र के मुंबई में छापे मारे गये।

प्रवक्ता ने बताया कि 23 साल के सेन को आतंकवादी साजिश में सक्रिय भूमिका के लिए रतलाम से गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि इस साजिश में कट्टरपंथी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आईएसआईएस के दुष्प्रचार का प्रसार करना और विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भोले-भाले युवाओं की भर्ती करना शामिल है।

एनआईए ने 19 जुलाई को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के अनेक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था और अगले दिन अंसारी को गिरफ्तार किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच से पता चला कि अंसारी (19) ने अपने सहयोगियों और अज्ञात अन्य लोगों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से झारखंड आतंकी मॉड्यूल की साजिश रची थी, जिसका मकसद एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को सक्रिय समर्थन प्रदान करके आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देना और उसके दुष्प्रचार का प्रसार करना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साजिश का मकसद आईएसआईएस की ओर से भारत में हिंसक आतंकी हमलों को अंजाम देना और प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करने के वास्ते नौजवानों की भर्ती करना था।’’

अधिकारी ने कहा कि अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई करने वाला अंसारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पास एक लॉज में रहता था। इस दौरान वह कुछ कट्टरपंथी लोगों के संपर्क में आया जिनके तार आईएसआईएस के ओहदेदारों से जुड़े थे और उन्होंने दूसरे लोगों को आईएसआईएस में शामिल होने के लिहाज से लुभाने के लिए एक गुट बना लिया था।

प्रमुख खबरें

PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, बाइडेन से होगी द्विपक्षीय बातचीत

कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव? अगले हफ्ते राज्यों का दौरा करेगा ECI

Hezbollah Top Commander मारा गया, अमेरिकी की वांटेड लिस्ट में था शामिल

PM Modi के अमेरिका दौरे पर दिखा नफरती विज्ञापन, बीजेपी ने राहुल पर साधा निशाना