मैसूर। मैसूर के वन क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से सड़क पार कर रहा एक नर बाघ मारा गया। एक वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वन संरक्षक मालती प्रिया के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात करीब 11 बजे मैसूर-नंजनगुड रोड पर मंडाकल्ली हवाई अड्डे के पास हुई। टक्कर लगने के बाद डेढ़ साल के बाघ की मौके पर ही जान चली गई। प्रिया ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है और कार को जब्त कर लिया गया है। वर्ष 2023 की गणना के अनुसार कर्नाटक में बाघों की संख्या 563 है।