By निधि अविनाश | Feb 08, 2022
Happy Propose Day: वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। बता दें कि, वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस वीक की शुरूआत सबसे पहले रोज डे से होती है। यानि कि 7 फरवरी से रोज डे की शुरूआत हो गई है और आज यानि की 8 फरवरी का दिन प्रपोज डे के तौर पर मनाया जाता है। आज यानि की मंगलवार को प्रपोज डे है और इस दिन लोग अपनी लवर्स और जीवनसाथी के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं। कहा जाता है कि, प्यार में पड़ना काफी आसान है लेकिन अपने दिल की बात किसी से जाहिर करना यानि प्रपोज करना उतना ही मुश्किल काम होता है। अकसर लोग प्रपोज डे के लिए बहुत कुछ तैयार करते हैं, लेकिन जब बात प्यार की आती है तो मन की बात दिल में ही रह जाती है। वैसे तो स्पेशन वन से जुड़ने के लिए किसी विशेष दिन, पल या खास महीने का इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है। आपके फेवरेट और स्पेशल वन को जीवन में आने के लिए जीन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वो हैं, प्रयास और समय। अगर ये दो चीजें कोई आपके साथ शेयर करता है तो समझ जाइये की वह इंसान आपको पंसद करता/करती है। आज के दिन अगर आपको लगता है कि, कोई ऐसा है जो आपको समझता है और जीवन में आपके लिए समय निकलता है और कुछ भी करने के लिए प्रयास करता/करती है तो इंतजार किए बिना उन्हें आज के दिन प्रपोज करें और बताएं की वो आपके लिए क्यों खास है।
कैसे कर सकते है प्रपोज?
प्रपोज डे के दिन अगर आपके मन में भी यह विचार आ रहा है कि, आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को कैसे प्रपोज करें तो हम आपको बताते है। लेंटाइन वीक के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक होता है प्रपोज डे जो की आज यानि 8 फरवरी को है। प्रपोज डे के दिन अपने खास व्यक्ति से अपने प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा दिन है। यह है कुछ आइडिया जिससे आप अपने खास को कर सकते है प्रपोज
1 वीडियो प्रपोजल
आप अपने खास और स्पेशल वन के लिए एक खास वीडियो बना सकते हैं। कैमरे में आप अपना मैसेज रिकॉर्ड करें और अपने खास उस व्यक्ति को भेजें जिसे आप प्रपोज करना चाहते हैं।
2- रेडियो के जरिए करें प्रपोज
अगर आप दोनों एक ही शहर में हैं, लेकिन किसी कारण से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो आप यह ऑप्शन भी अपना सकते हैं। एक रेडियो स्टेशन को कॉल करें, उनसे अनुरोध करें कि वे आपके मैसेज को आपके खास और स्पेशल वन तक पहुंचाएं। अपने खास व्यक्ति को उसी रेडियो चैनल पर उसी समय ट्यून करने को कहें जिससे आपका खास व्यक्ति उस मैसेज को सही समय पर सुन सकें।
3- फोटो बुक तैयार करें और खास व्यक्ति को भेजें
कभी-कभी, रोमांटिक होना जरूरी होता है। आप एक फोटो बुक तैयार करें और साथ ही उसमें प्यारा सा मैसेज लिखें। अफनी पसंद के तोहफे के साथ उसे अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भेजें। बता दें कि, यह ऐसा गिफ्ट है तो उनके पास हमेशा से साथ रहेगा। इस तोहफे से उन्हें आपके प्यार और फिलिंगस की याद दिलाता रहेगा।
हमें उम्मीद है कि आपके प्रपोजल के बाद आपको एक बड़ी हां मिलेगी और नहीं भी मिलती तो भूलिए मत जीवन में आप कई लोगों से टकराएंगे जो आपके प्यार को अच्छे से समझेगा/ समझेगी। कहते है ना.. जिंदगी बड़ी होनी चाहिए , लंबी नहीं।