US China Car Calvacade: G20 बैठक में 50 गाड़ियां लाना चाहता था चीन, भारत ने कहा- NO

By अभिनय आकाश | Aug 30, 2023

भारत में 9 और 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन होने जा रहा है। अगले कुछ दिनों में भारत की राजधानी दिल्ली एक छावनी में बदल जाएगी। दिल्ली में चप्पे चप्पे पर कमाडोज, बुलेटप्रूफ गाड़ियां और स्नीपर्स डॉग तैनात हो जाएंगे। सुरक्षा के ऐसे इंतजाम होंगे जैसे किसी ने नहीं देखे होंगे। 19 देशों और यूरोपीयन यूनियन के सबसे शक्तिशाली नेता जब भारत में मौजूद होंगे तो सुरक्षा भी वर्ल्ड क्लास होगी। लेकिन इन सब के बीच जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि कौन सा देश अपने साथ गाड़ियों का कितना बड़ा काफिला लेकर आ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: G20 Summit 2023: सितंबर के दूसरे सप्ताह में बना रहे हैं दिल्ली में मूवी देखने का प्लान, बंद रहेंगे ये थियेटर्स

सूत्रों ने कहा कि इन काफिलों के कारण होने वाले दुःस्वप्न को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली पुलिस ने प्रस्ताव दिया है कि अमेरिका और चीन वाहनों की संख्या में कटौती करें, जिसके बाद विदेश मंत्रालय (एमईए) ने अतिथि देशों को इसकी सूचना दी। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जहां अमेरिका ने अपनी 75-80 गाड़ियां लाने का प्रस्ताव रखा था, वहीं चीन ने कहा कि उसे 46 गाड़ियां मिलेंगी। सूत्रों ने कहा कि इन दोनों देशों के अलावा, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपीय संघ और फ्रांस के प्रतिनिधि अपनी कारें लेने की योजना बना रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: 26/11 के बाद बना दस्ता, इजरायली-अमेरिकी हथियार से लैस, दिल्ली में क्यों एक्टिव हो गए देश के सबसे खतरनाक कमांडो

 सूत्रों ने कहा कि कई चर्चाओं के बाद अमेरिका 60 वाहनों पर सहमत हुआ, जबकि चीन के साथ चर्चा अभी भी जारी है। बीजिंग का कहना है कि अभी भी बहुत सारी कार हो सकती है। ऐसा समझा जाता है कि दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधि ने बैठक में बताया कि उन्होंने सुरक्षा के साथ-साथ यातायात की सभी व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन (देशों को) संख्या में कटौती करनी चाहिए – अमेरिका में 75-80 वाहनों से 25 और चीन में लगभग 20 के करीब। जी20 से पहले वीवीआईपी के लिए तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए कुछ दिन पहले आयोजित एक समन्वय बैठक में कारकेड मुद्दे पर चर्चा की गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो और अन्य हितधारकों के अधिकारियों ने भाग लिया। 

 

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video