राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर मृत शिक्षक के परिजन से मिले सपाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2021

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडेय के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  वैभव कुमार पाठक के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कोरोना काल में चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षक बिरजू कुमार गौड़ के परिवार वालों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। वैभव पाठक ने बताया कि मृत शिक्षक का परिवार आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है, घर में एकमात्र कमाने वाले बिरजू कुमार गौड़ के चले जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। 

 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पांच दशक बाद शुरू हुआ अग्निहोत्र यज्ञ


मृत शिक्षक के परिजन से शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पांडेय ने फोन से बातचीत कर अपनी संवेदना प्रकट की एवं आश्वासन दिया कि समाजवादी परिवार आपके साथ हमेशा खड़ा है और नौकरी के साथ-साथ उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मृत शिक्षक के परिजनों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में वैभव पाठक के साथ  समाजवादी कार्यकर्ता धर्मेंद्र यादव, समाजवादी जिला सचिव, पूर्व प्रधान एवं अन्य शामिल रहें।

प्रमुख खबरें

Veer Bal Diwas 2024: वीर बाल दिवस पर जानें उन साहिबजादों के बारे में, जिनकी शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है ये दिन

बिहार: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने पटना में आत्महत्या की

Chhattisgarh के राजनांदगांव में कांस्टेबल भर्ती रद्द, धोखाधड़ी के आरोपों के बीच राज्य सरकार ने SIT जांच के आदेश दिए

महाराष्ट्र के चार शहरों में अवैध तौर पर रह रहे 17 बांग्लादेशियों को एटीएस ने किया गिरफ्तार