जम्मू-कश्मीर में श्रमिक की हत्या पर उमर अब्दुल्ला ने कहा: ऐसे घृणित हमले निंदनीय हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2024

 जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक गैर-स्थानीय श्रमिक की हत्या किए जाने की घटना पर शनिवार को दुख जताते हुए कहा कि ऐसे हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को एक प्रवासी मजदूर का शव मिला था। अधिकारियों ने बताया कि बिहार के रहने वाले श्रमिक का शव दक्षिण कश्मीर जिले में जैनापुरा के वाची इलाके से बरामद किया गया।

श्रमिक की पहचान अशोक चौहान के रूप में हुई, जो अनंतनाग के संगम इलाके में रहता था। अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अशोक चौहान की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ। ये हमले घृणित हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मैं मृतकों के परिवार और प्रियजन के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ पुलिस के अनुसार, चौहान के शरीर पर दो गोलियां लगने के निशान थे।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल की जहरीली राजनीति ने दिल्ली के हवा-पानी को बनाया जहरीला, BJP का AAP पर निशाना

Amit Shah ने शिंदे-फडणवीस-पवार के साथ घंटों तक किया मंथन, सीट बँटवारे का मुद्दा लगभग सुलझ गया है

High Uric Acid Pain: यूरिक एसिड हाई होने पर शरीर के इन हिस्सों में होता है दर्द, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा! उग्रवादियों ने गांव पर बम फेंके, CRPF और पुलिस मौके पर