ओलंपिक में बड़ा हादसा! अमेरिकी राइडर कॉनोर फील्ड्स हुए चोटिल; ICU में भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2021

तोक्यो। अमेरिकी बीएमएक्स राइडर  कॉनोर फील्ड्स ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल स्पर्धा के दौरान गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिसके बाद उन्हें यहां एक अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) में भर्ती कराया गया। लास वेगास के 28 साल के फील्ड्स रियो ओलंपिक (2016) के स्वर्ण पदक विजेता है। शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद वह सड़क पर अचेत हो गये थे। अमेरिकी साइकिलिंग ने एक बयान में कहा कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद ओलंपिक के लिए नियुक्त न्यूरोसर्जन को लगा कि उन्हें सर्जरी की जरूरत होगी लेकिन सीटी स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सकों का मानना है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। दुर्घटना में हालांकि फील्ड्स  की पसलियों में फैक्चर  हो गया और उनके फेफड़ों पर भी इसका असर पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर को ऐन मौके पर मिला ओलंपिक में खेलने का मौका, तोक्यो रवाना

उनकी मां लिसा फील्ड्स ने बताया, ‘‘ कॉनोर ज्यादातर समय नींद में रह रहा लेकिन जब नींद खुल रही तो वह बातचीत कर रहा है।’’ महामारी के कारण ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को परिवार को लाने की अनुमति नहीं है ऐसे में फील्ड्स की मां लिसा और उनके पिता माइक अमेरिकी ओलंपिक टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है। लिसा ने कहा, ‘‘कॉनोर की अस्पताल में अच्छी देखभाल हो रही है।’’

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंतिम आठ की उम्मीदें कायम रखी

फील्ड्स शुरुआती दो हीट्स (रेस) के नतीजों के आधार पर पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुके थे। तीसरे रेस में पहले टर्न (घुमाव) पर साइकिल से उछाल लेते समय वह गिर गये जिसके बाद दो अन्य राइडरों से भी उनकी टक्कर हो गयी। चिकित्सा अधिकारियों के पहुंचने तक वह अचेत अवस्था पर पड़े रहे। ऑस्ट्रेलिया की साइकिलिस्ट साया साकाकिबारा भी शनिवार को रेस के दौरान चोटिल हो गयी और उन्हें स्ट्रेचर की मदद से हटाया गया।

प्रमुख खबरें

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू