ओलेक्ट्रा ने Reliance के साथ मिलकर हाइड्रोजन बस पेश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2023

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने रिलायंस के साथ मिलकरबृहस्पतिवार को हाइड्रोजन बस पेश की। पारंपरिक सार्वजनिक परिवहन के विकल्प के रूप में पेश यह बस कार्बन उत्सर्जन मुक्त है। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड की अनुषंगी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओजीएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में अगली पीढ़ी की परिवहन व्यवस्था पेश करने की तैयारी में है। प्राकृतिक संसाधनों की कमी और वायु प्रदूषण व कार्बन उत्सर्जन के नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए, ओलेक्ट्रा ने हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को विकसित करने की प्रक्रिया को गति देने का अभियान चलाया है।

इस अभियान से भारत सरकार को कार्बन-मुक्त हाइड्रोजन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। बयान के अनुसार, ओलेक्ट्रा का लक्ष्य अपनी हाइड्रोजन बसों के माध्यम से देश की पर्यावरण रूप से स्थायी ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देना है। कंपनी के बयान के अनुसार 12 मीटर लंबी निचले तल की बस में 32 से 49 यात्रियों के बैठने की जगह है। बस में एक बार में हाइड्रोजन भरवाने के बाद इसे 400 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इतनी हाइड्रोजन भरने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे। बयान के अनुसार, ओलेक्ट्रा इन बसों को एक वर्ष के अंदर पेश करने की योजना बना रही है।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल