ओला इलेक्ट्रिक ने 1490 करोड़ का जुटाया फंड, बाजार मूल्यांकन बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2022

नयी दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने टेकने प्राइवेट वेंचर्स, अल्पाइन अपॉर्चुनिटी फंड, एडलवाइस और अन्य निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,490.5 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि वित्त पोषण के इस दौर में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता का मूल्यांकन पांच अरब अमेरिकी डॉलर था। पिछले साल सितंबर में ओला इलेक्ट्रिक ने फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक और अन्य निवेशकों से तीन अरब डॉलर (लगभग 22,272 करोड़ रुपये) के मू्ल्यांकन पर इतनी ही राशि जुटाई थी।

इसे भी पढ़ें: 3000 लोगों की नौकरी लगाएगी टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी, जानिए डिटेल

ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति पैदा कर रही है और पूरी दुनिया के लिए अत्याधुनिक विनिर्माण कर रही है।ओला एस1 जैसे अब तक के सबसे अच्छे स्कूटर के साथ हमने पूरे स्कूटर उद्योग को बदल दिया है और अब हम अपने अभिनव उत्पादों को बाइक के साथ ही कारों की श्रेणियों में लाने की तैयारी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं निवेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और भारत से ईवी क्रांति को दुनिया में ले जाने के लिए उनके साथ साझेदारी के लिए तैयार हूं।’’ ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अपने विनिर्माण संयंत्र फ्यूचरफैक्ट्री को चालू किया और उसका दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया विनिर्माण संयंत्र है। इसके साथ ही कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 पेश किया।

प्रमुख खबरें

शतरंज खिलाड़ी Tania Sachdev ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर दुख जताया

Rukmani Ashtami 2024: रुक्मिणी अष्टमी के दिन इस तरह से पूजा, जानें पूजन की सामग्री और इसका महत्व

अंबेडकर को लेकर नहीं थम रहा सियासी संग्राम, रवि शंकर प्रसाद बोले- नाटक कर रही है कांग्रेस

Dune Prophecy | शो रनर Alison Schapker ने Tabu की जमकर की तारीफ, कहा- अविश्वसनीय रूप से करिश्माई और एक बेहतरीन अदाकारा हैं