Skin Care Routine: ऑफिस जाने वाली महिलाएं फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, खिली-खिली रहेगी त्वचा

By अनन्या मिश्रा | May 04, 2023

गर्मी में त्वचा की खास देखभाल की जरूरत होती है। वहीं जो वर्किंग वूमेन को अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। क्योंकि सूरज की हानिकारक किरणों, गर्म हवाओं से हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। जिसके कारण हमारी त्वचा डैमेज होने लगती है। वहीं गर्मी के मौसम में फोड़े-फुंसी और एक्ने की भी समस्या होने लगती है। ऐसे में अगर आप भी ऑफिस जाती हैं तो स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए त्वचा की सही देखभाल करनी बहुत जरूरी है। इसलिए आप एक प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकती हैं।


मेकअप रिमूव करें

अगर आप भी ऑफिस जाने के दौरान मेकअप करती हैं। तो घर आने के बाद सबसे पहले अपने मेकअप को रिमूव करना न भूलें। मेकअप रिमूव करने के लिए आप मेकअप रिमूवर या क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल का तेल मेकअप रिमूव करने के लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। इससे चेहरे पर जमा मेकअप और गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। आपको बता दें कि मेकअप रिमूव करने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। आप चाहें तो गुलाब जल, ग्रीन टी या एलोवेरा से अपनी स्किन की क्लींजिंग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: चिलचिलाती धूप में भी दमकती रहेगी त्वचा, इन घरेलू नुस्खों से रखें स्किन का खास ख्याल


फेशवॉश से साफ करें चेहरा

भले ही आप रोज मेकअप रोज रिमूव करती हैं या क्लींजिंग करती हैं। लेकिन इसके बाद भी फेस वॉश से चेहरे को धोना जरूरी होता है। इससे आपकी स्किन की डीप क्लीनिंग होती है। फेशवॉश से चेहरा धोने से एक्सट्रा ऑयल निकल जाता है। फेसवॉश के लिए आप माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। 


टोनर लगाना न भूलें

ऑफिस से घर आने के दौरान धूप, धूल-मिट्टी के कारण स्किन का पीएच लेवल बिगड़ जाता है। इसलिए फेस धोने के बाद टोनर अप्लाई करना न भूलें। बता दें कि टोनर त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने का काम करता है। इसके साथ ही स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। इसके लिए आप हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ओपन पोर्स को कम करने में भी टोनर मददगार होता है। बेहतरीन नैचुरल टोनर के तौर पर आप गुलाबजल का भी यूज कर सकती हैं।


सीरम भी करें अप्लाई

ऑफिस से घर आने के बाद आपको अपनी स्किन पर सीरम भी अप्लाई करना चाहिए। इसलिए आप अपनी स्किन के हिसाब से सीरम चुन सकती हैं। इसके लिए एंटी एजिंग सीरम, विटामिन सी सीरम का यूज कर सकती हैं।


नाइट क्रीम जरूर करें अप्लाई

ज्यादातर लोग ऑफिस से रात में 8,9 या 10 बजे के आसपास घर पहुंचते हैं। इसलिए टोनर लगाने के बाद स्किन पर नाइट क्रीम जरूर अप्लाई करनी चाहिए। नाइट क्रीम स्किन सेल्स को बनाने के साथ ही स्किन को हाईड्रेट करने का काम करता है। नाइट क्रीम त्वचा में हाइड्रेटिंग के साथ नमी बनाए रखने में मदद करती है। हालांकि स्किन टाइप का ध्यान रखते हुए ही नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।


आंखों का भी रखें ख्याल

पूरा दिन काम करने के दौरान आपकी आंखें भी थक जाती हैं। ऐसे में आंखों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। इसके लिए आप आंखों के नीचे नारियल तेल, गुलाब जल, बादाम का तेल आदि अप्लाई कर सकती हैं। कई बार अधिक बोझ पड़ने पर डार्क सर्कल हो जाते हैं। इसके लिए आप आंखों  पर खीरे के स्लाइस भी रख सकती हैं। इससे आंखों को ठंडक मिलने के साथ ही डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिलेगा। 


होंठों को हाइड्रेट करें

त्वचा, आंखों के साथ ही होंठों को हाइड्रेट रखना भी जरूरी होता है। धूप की वजह से होंठ अकसर सूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में ऑफिस से घर आने के बाद होंठों पर भी कोई हाइड्रेटिंग क्रीम जरूर अप्लाई करना चाहिए। 


प्रमुख खबरें

Cancer Treatment: क्या घरेलू उपचार से कैंसर को दी जा सकती है मात, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दक्षिण अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर

Asaduddin Owaisi की पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए की तैयारी, 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है एआईएमआईएम

Bihar: पटना में बीपीएससी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, अभ्यर्थियों ने पुलिस पर लगाया लाठीचार्ज का आरोप