Travel Tips: जन्नत से कम नहीं हैं ऋषिकेश की ये ऑफबीट जगहें, परिवार के साथ बिता आएं सुकून के कुछ पल

By अनन्या मिश्रा | Nov 22, 2024

भारत के उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश अपनी आध्यात्मिकता, खूबसूरत नजारों और शांति के लिए जाना जाता है। यहां पर देश-विदेश से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। साल दर साल यहां पर टूरिस्टों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं अगर आप भी ऋषिकेश में छुट्टियां बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपको ऋषिकेश की कुछ ऑफबीट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर टूरिस्ट की ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है, ऐसे में आप यहां पर सुकून के पल बिता सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में...


नीरगढ़ झरना

ऋषिकेश में गंगा नदी के अलावा आपको एक बहुत खूबसूरत नीरगढ़ झरना देखने को मिलेगा। यह झरना लक्ष्मण झूला के पास है। वहीं अगर आप ट्रैकिंग का शौक रखते हैं, तो यहां जाना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। आप इस ट्रैकिंग के दौरान हिमालय की सुंदरता देख सकेंगे। जब आप नीरगढ़ झरने के पास पहुंचेंगे तो आपको यहां पर क्रिस्टल साफ पानी देखकर खुश हो जाएंगे। यह एक शांत जगह है। ऐसे में आप यहां पर सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Tourist Places to Visit in Visakhapatnam: खूबसूरत समुद्र तटों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है विशाखापत्तनम


ऋषिकुंड हॉट वाटर स्प्रिंग

वहीं आप अपने परिवार के साथ त्रिवेणी घाट पर फेमस रघुनाथ मंदिर के बगल में ऋषि कुंड हॉट वाटर स्प्रिंग है। धार्मिक मान्यता है कि वनवास के दौरान प्रभु राम ने यहां पर स्नान किया था। यह शांत तालाब रघुनाथ मंदिर की सुंदरता को दर्शाता है। ऐसे में आपको भी यहां पर स्नान जरूर करना चाहिए। यह हॉट स्प्रिंग वाटर तनाव कम करने के साथ ही मांसपेशियों में दर्द, ब्लड सर्कुलेशन और स्किन संबंधी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।


झिलमिल गुफा

बता दें कि ऋषिकेश में मणिकूट पर्वत की हरियाली के बीच लक्ष्मण झूला के पास तीन गुफाओं का समूह है। इसको झिलमिल गुफा के नाम से जाना जाता है। यह ऋषिकेश की एक ऑफ-बीट जगह है। यह गुफा जितनी सुंदर है, वहीं यहां तक पहुंचने का सफर भी बेहद खूबसूरत है। इस गुफा तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग के दौरान बेहद खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं।


डोलीताल

अगर आप प्रकृति के दीवने हैं, तो आपको डोडीताल जरूर आना चाहिए। हालांकि ऋषिकेश आने वाले लोग बहुत कम ही इस ऑफबीट जगह पर आते हैं। 3010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित डोडीताल एक मीठे पानी की झील है और यह काफी पुरानी भी है। यह जगह पाइन, ओक और देवदार के पेड़ों से घिरी है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी होती है।


नीम बीच

ऋषिकेश में भले ही समुद्र नहीं है, लेकिन यहां का नीम बीच काफी ज्यादा फेमस है। यह ऋषिकेश की बेहतरीन जगहों में से एक मानी जाती है। यहां पर शहर के शोरगुल से दूर गंगा नदी के तट पर और लक्ष्मण झूला के पास स्थित नीम बीच के पास आप सुकून के दो पल बिता सकते हैं। वहीं यहां का सनसेट और सनराइज का नजारा आपको मोहित कर देगा। यह ऋषिकेश का एकमात्र बीच है। यहां पर आप कार से भी आ सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Suzuki के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को दिखाया था तरक्की का रास्ता, PM Modi ने जताया दुख

विराट कोहली के समर्थन में उतरे केविल पीटरसन, कहा- उसके बिना गेम बोरिंग लगेगा

Bollywood Wrap Up | टीवी एक्ट्रेस Srishty Rode अस्पताल में हुईं भर्ती, हसीना को ऑक्सीजन सपोर्ट पर देख चौंके फैंस

Manmohan Singh Networth| अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए हैं मनमोहन सिंह, देखें यहां