ओड़िशा में हीराकुंड बांध के पास होगा जल महोत्सव का आयोजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

संबलपुर। मध्यप्रदेश में अत्यंत लोकप्रिय जल महोत्सव की तर्ज पर ओडिशा राज्य के संबलपुर जिले में स्थित हीराकुंड बांध पर एक वार्षिक जल महोत्सव आयोजन की योजना बना रहा है। पर्यटन निदेशक एन बी जवाले ने कहा कि राज्य पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन प्रत्येक वर्ष पर्यटन मौसम के दौरान संयुक्त रूप से महोत्सव का आयोजन करेंगे। राज्य में पर्यटन का मौसम अक्तूबर में शुरू होता है।

उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वाले पर्यटक पानी से संबंधित खेल और पानी संबंधित साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे और उन्हें हीराकुंड बांध सरोवर के पास टेंट में रहने की सुविधा मिलेगी। यहां के दौरे पर आये जवाले ने कहा, ‘यह जल केंद्रित महोत्सव होगा। यहां पर महोत्सव मध्यप्रदेश के जल महोत्सव से बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की अवधि दो से तीन दिन की होगी।’

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार