By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2021
भुवनेश्वर। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद राज्य को फरवरी, 2020 से 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। पटनायक ने शुक्रवार को युवा पीढ़ी से अपना खुद का कारोबार और उद्योग शुरू करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि युवा खुद के लिए और देश के लिए संपदा का सृजन करें। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘उद्योग अनुकूल नीतियों, तेजी से मंजूरियों आदि की वजह से राज्य देश का एक आकर्षक निवेश गंतव्य बन गया है। हमें कोरोना वायरस महामारी के बावजूद फरवरी, 2020 से 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।