Odisha : Patnaik ने भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार को लोगों के लिए दोहरा झटका करार दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025

भुवनेश्वर । बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने मोहन माझी के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार की आलोचना करते हुए इसे “डबल इंजन, डबल ब्लो’’ (दोहरा इंजन, दोहरा झटका) प्रशासन करार दिया। आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बीजद के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पटनायक ने भाजपा नीत सरकार पर जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार झूठे विमर्श और वादे करके सत्ता में आई है। भाजपा को बीजद से कम वोट मिले हैं।”


सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए पटनायक ने कहा,‘‘डबल इंजन, डबल झटका। ‘डबल इंजन’ वाली सरकार लोगों को दो तरफ से मार रही है - मूल्य वृद्धि और जीएसटी।” उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा नीत केंद्र सरकार ने हर उत्पाद पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगा दिया है। गरीब लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं और उन्हें पहले से कहीं अधिक जीएसटी देना पड़ रहा है।” पटनायक ने कहा, ‘‘यह सरकार जनता की सरकार होने का दावा करती है, लेकिन इसका जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स