ओडिशा: महिला की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2024

ओडिशा के जाजपुर जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को एक महिला के कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने, उसकी छेड़छाड़ की गई अश्लील तस्वीरें अपलोड करने और उसके बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान नरसिंहपुर गांव निवासी संतोष कुमार साहू के रूप में हुई है। साहू ने कथित तौर पर जिले के धर्मशाला क्षेत्र की 25 वर्षीय महिला से बदला लेने के लिए फर्जी प्रोफाइल बनाया था क्योंकि महिला ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था।

घटना के संबंध में महिला द्वारा सोमवार को धर्मशाला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि किसी ने सोशल मीडिया मंच पर उनके नाम से कई फर्जी अकाउंट बना लिए हैं और उसकी छेड़छाड़ की हुई तस्वीरें अपलोड कर दी हैं तथा उसके बारे में अश्लील संदेश पोस्ट किए हैं।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धर्मशाला थाने के प्रभारी निरीक्षक टी.के. नायक ने बताया, संबंध तोड़ने का बदला लेने के लिए उसने पीड़िता की तस्वीरें उसके सोशल मीडिया अकाउंट प्रोफाइल से डाउनलोड कीं, उसके नाम से फर्जी अकाउंट बनाए और उसके खिलाफ अश्लील और भद्दे संदेशों के साथ छेड़छाड़ की गई तस्वीरें अपलोड कर दीं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने फर्जी अकाउंट से कई अन्य लोगों को अश्लील संदेश और पीड़िता की तस्वीरें भी भेजीं।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir विधानसभा में 370 पर बवाल के बीच बोलीं स्मृति ईरानी, जागृत भारत दुस्साहस को नहीं करेगा बर्दाश्त

Maharashtra Election Manifesto: महायुति ने घोषणा पत्र जारी किया, बहनों को प्रति माह मिलेंगे 2100 रुपये

समोसा कॉकस अब सदन का स्वाद है... पीएम मोदी के इस कथन को एक बार फिर से सच साबित कर दिखाने वाले वो भारतीय

सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती नियमों को बीच में नहीं बदला जा सकता: न्यायालय