पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 से पार, नांदेड़ से लौटे अब तक 609 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए। इन मरीजों में अधिकतर महाराष्ट्र के नांदेड़ के हजूर साहिब गुरुद्वारा से आए श्रद्धालु हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1102 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि नांदेड़ से लौटे 4,000 तीर्थयात्रियों में से 609 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जो कुल संक्रमितों मरीजों का 55 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: CM खट्टर बोले, प्रवासियों को बसों और ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य भेजेगी हरियाणा सरकार

रविवार को सामने आए नए मामलों में 75 मरीज अमृतसर से, 62 एसबीएस नगर से। होशियारपुर से 46, मुक्तसर से 43, बठिंडा से 33, गुरदासपुर से 24, रुपनगर से नौ, मनसा से तीन,संगरुर, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब से चार-चार, मोहाली,बरनाला और फिरोजपुर से दो-दो, पटियाला और लुधियाना में एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच फरीदकोट के अस्पताल में उपचाराधीन 40 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया। कुल 1102 मरीजों में से 117 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा