पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 से पार, नांदेड़ से लौटे अब तक 609 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए। इन मरीजों में अधिकतर महाराष्ट्र के नांदेड़ के हजूर साहिब गुरुद्वारा से आए श्रद्धालु हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1102 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि नांदेड़ से लौटे 4,000 तीर्थयात्रियों में से 609 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जो कुल संक्रमितों मरीजों का 55 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: CM खट्टर बोले, प्रवासियों को बसों और ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य भेजेगी हरियाणा सरकार

रविवार को सामने आए नए मामलों में 75 मरीज अमृतसर से, 62 एसबीएस नगर से। होशियारपुर से 46, मुक्तसर से 43, बठिंडा से 33, गुरदासपुर से 24, रुपनगर से नौ, मनसा से तीन,संगरुर, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब से चार-चार, मोहाली,बरनाला और फिरोजपुर से दो-दो, पटियाला और लुधियाना में एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच फरीदकोट के अस्पताल में उपचाराधीन 40 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया। कुल 1102 मरीजों में से 117 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल