मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3138, बुधवार को इंदौर नहीं भोपाल में बढ़े कोरोना संक्रमित

By दिनेश शुक्ल | May 06, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढकर 3 हजार 138 तक पहुँच गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 3049 से बढ़कर 3138 हो गई है। प्रदेश में बुधवार 06 मई, 2020 शाम 6.00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 89 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जबकि 239 कोरोना मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 185 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के इंदौर में 1654 से बढ़कर 1681,  भोपाल 571 से बढ़कर 605, जबलपुर में 106 से बढ़कर 109,  धार 75 से बढ़कर 76, खंडवा में 49 से बढ़कर 50, मंदसौर में 36 से बढकर 40, बुरहानपुर में 34 से बढ़कर 38, देवास में 26 से बढ़कर 30, रतलाम में 16 से बढकर 20, आगर-मालवा में 12 से बढकर 13, शाजापुर में 07 से बढकर 08, ग्वालियर में 05 से बढ़कर 07, शिवपुरी में 02 से बढकर 03 और नीमच में 04 मरीज पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक बुधवार को 54595 सेंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 05 मई 2020 को 2750 लोगों की जाँच हुई है, जिसमें 91 पॉजिटिव और 2548 निगेटिव रिपोर्ट आई है। वही कुल रिजेक्ट हुए सेम्पलों की संख्या 111 रही। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने करवाया कोरोना संक्रमण के बचाओ के लिए यज्ञ, विशेष अनुष्ठना में पहुँचकर दी आहुतियाँ

इंदौर के अलावा भोपाल,  जबलपुर,  धार,  खंडवा, मंदसौर, बुरहानपुर, देवास, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, ग्वालियर, शिवपुरी और नीमच में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर,  भोपाल,  और उज्जैन अभी भी हॉटस्पॉट बने हुए है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में सबसे अधिक 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले तो वही इंदौर में 27,  जबलपुर में 03,  धार में 01,  खंडवा में 01, मंदसौर में 04, बुरहानपुर में 04, देवास में 04, रतलाम में 04, आगर-मालवा में 01, शाजापुर में 01, ग्वालियर में 02, शिवपुरी में 01 और नीमच में 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहुचान हुई है। कोरोना संक्रमण से मौतों के मामले में भी इंदौर सबसे आगे है यहाँ अब तक 81 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि भोपाल में 20, उज्जैन में 40, जबलपुर में 03, खरगौन 07, धार 01, रायसेन 03, खंडवा 07 होशंगाबाद 03, मंदसौर 04, बुरहानपुर 04, देवास 07, आगर-मालवा 01, शाजापुर 01, छिंदवाड़ा 01, अशोक नगर 01 तथा सतना में 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। सब मिलाकर मौतों का यह आंकड़ा आंकड़ा 185 पहुँच गया है। 

 

मध्य प्रदेश में बुधवार 06 मई 2020 तक 805 कंटेंमेंट एरिया बनाए गए है। राज्य में जिलों एवं ब्लॉक स्तर पर कुल संभावित व्यक्तियों के लक्षणों के आधार पर जाँच किए जाने हेतु समुदाय स्तर, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर टीमें गठित की गई है। जिसमें रैपिड रिस्पांस टीम की संख्या 51, मोबाइल मेडिकल यूनिट 1221 और 3148 सर्वे टीम गठित की गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर 1 हजार 99 मरीज अपने घर जा चुके है। जबकि 1615 मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: जिनकी गोली फैसला और आवाज कानून बनी ऐसे थे बागी मोहर सिंह

 

राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मौत हुई है। भोपाल में शाम 09 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बुधवार को 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरो को चले गए है। भोपाल में 364 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है। स्वास्थ्य अधिकारी ने वही यह भी बताया कि बुधवार को भोपाल में 533 सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इन सभी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है और इन्हें हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है। इनके घरों को एपिक सेंटर घोषित कर एक किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है। भोपाल में आज शाम 09 बजे तक 638 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 358 कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है। जबकि 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी तिवारी ने बताया कि भोपाल में 04 मई को तीन और 05 मई को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है।  

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है