Indore के बाल आश्रम में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता से बीमार बच्चों की तादाद 38 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2024

इंदौर में विशेष बच्चों के एक आश्रम में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण सात और बच्चों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद इस समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती बच्चों की तादाद बढ़कर 38 पर पहुंच गई है।

प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया, ‘‘मल्हारगंज थाना क्षेत्र में श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम में मंगलवार देर रात सात और बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बादशासकीय चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।’’

उन्होंने बताया कि अस्पताल लाए गए 38 बच्चों में से चार बच्चे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं, हालांकि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन का दल अगले 48 घंटे तक आश्रम के सभी बच्चों के स्वास्थ्य पर निगाह रखेगा। उन्होंने कहा कि भोजन और राशन के नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि संदिग्ध खाद्य विषाक्तता का स्रोत क्या था।

जिलाधिकारी ने कहा कि संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण हुए संक्रमण से सोमवार और मंगलवार को आश्रम के कुल चार बच्चों की मौत हुई है, जबकि इस संस्थान के एक अन्य बच्चे ने रविवार को दिमागी दौरे के बाद दम तोड़ा था।

उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले ये बच्चे पहले से ही किसी न किसी शारीरिक या मानसिकसमस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रशासन की उच्च स्तरीय समिति अलग-अलग पहलुओं पर आश्रम की विस्तृत जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र सरकार ने परीक्षा संबंधी गड़बड़ी रोकने के लिए विधेयक पेश किया

भाजपा ने 24 राज्यों के लिए नियुक्त किए प्रभारी, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर पर हमला, चार निहंगों ने तलवार से किया अटैक

कठिन आर्थिक दौर से ब्रिटेन को बाहर निकालने का श्रेय ऋषि सुनक को ही जायेगा