परमाणु मिसाइल, हमलावर ड्रोन... किम जोंग उन ने निकाली सैन्‍य परेड, तुरंत एक्शन में आया अमेरिका

By अभिनय आकाश | Jul 29, 2023

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश की राजधानी प्योंगयांग में सैन्य परेड के दौरान रूस और चीन के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मंच साझा किया और परमाणु क्षमता से लैस मिसाइलों एवं शक्तिशाली हथियारों का प्रदर्शन किया। उत्तर कोरिया के इस कदम के बाद अमेरिका भी एक्टिव मोड में आ गया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 18 अगस्त को वाशिंगटन में अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष यूं सुक येओल और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रूसी रक्षा मंत्री से मुलाकात की

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 28 जुलाई को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका का मानना ​​​​है कि रूस के रक्षा मंत्री यूक्रेन पर रुके हुए आक्रमण में सहायता के लिए हथियारों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्तर कोरिया में हैं। प्योंगयांग की एक दुर्लभ यात्रा पर सर्गेई शोइगु के आगमन के बाद, ब्लिंकन ने कहा कि रूस दुनिया भर के सहयोगियों से हथियार खरीदने के लिए संघर्ष कर रहा है। ब्लिंकेन ने ऑस्ट्रेलिया में संवाददाताओं से कहा कि मुझे पूरा संदेह है कि वह वहां छुट्टी पर हैं। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि रूस यूक्रेन के खिलाफ अपनी आक्रामकता को जारी रखने के लिए समर्थन, हथियारों की तलाश में है, जहां कहीं भी हथियार मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हिरासत में लिए गए अमेरिकी सैनिक के मामले में संयुक्त राष्ट्र कमान ने उत्तर कोरिया से बात शुरू की

सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि किम ने शहर के मुख्य चौक पर स्थित इमारत की बालकनी से रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और चीन की सत्तारूढ़ पार्टी के अधिकारी ली होंगझोंग के साथ परेड देखी। मीडिया के अनुसार, सड़कों पर हजारों लोग जमा थे, जो मुख्य सड़क पर सैनिकों, टैंकों और विशाल अंतरद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने वाले वाहनों को देखकर नारे लगा रहे थे। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कहा कि परेड में हाल में विकसित निगरानी विमानों एवं युद्धक ड्रोन को भी प्रदर्शित किया गया। 


प्रमुख खबरें

डेटा और वैलिडिटी का खेल: सिर्फ 10 रुपये का फर्क, जानें Jio 239 और 249 प्लान में क्या है खास

प्राइवेट जॉब ही नहीं, सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए भी हैं कायदे-कानून, एक हंसी भी पड़ सकती है भारी

जयपुर अग्निकांड: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के जले हुए शव की पहचान पैर की अंगूठियों से की, दर्दनाक मंजर

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक