भारत की यात्रा पर जाएंगे एनएसए सुलिवन : व्हाइट हाउस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2025

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह अपने समकक्ष अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

सुलिवन, पद छोड़ने से पहले भारत की अपनी इस यात्रा के दौरान दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में भारत-केंद्रित विदेश नीति पर भाषण भी देंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और उनके कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद संभालेंगे सांसद माइकल वाल्ट्ज।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार अपराह्न संवाददाताओं को बताया कि सुलिवन की यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘इस दौरान व्यापक मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन रक्षा से लेकर अंतरिक्ष और कृत्रिम मेधा तक के क्षेत्रों में हमारे बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

INDW vs IREW: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमप्रीत कौर और रेणुका को दिया गया आराम

राष्ट्रपति यून को हिरासत में लें, जांचकर्ताओं ने मांगी पुलिस से मदद

Bihar: प्रशांत किशोर को राहत, पटना सिविल कोर्ट से मिली जमानत, सुबह पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Pak Army Chief Munir Surrender: मेड इन अमेरिका हथियार लिए पाकिस्तान में घुसे 15 हजार काबुली किलर, मोर्चे से भागे सैनिक