संवेदनशील मुद्दा है NRC, इस पर नहीं हो राजनीति: अशोक गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2019

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) एक ऐसा संवेदनशील मुद्दा है जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान का जो भी रुख होगा वह पूरे देश में पार्टी मानेगी। गहलोत ने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। इसे किसी प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाना चाहिए। इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए या इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में भी लागू हो NRC, घोष ने TMC पर लगाया घुसपैठियों की मदद करने का आरोप

उन्होंने कहा कि टीवी व मीडिया में इस तरह के उदाहरण आ रहे हैं कि जिनके बाप-दादाओं ने शहादत दे दी यहां पर उनके बेटे व पोते हैं उन्हें भी सिद्ध करना पड़ रहा है कि हम इस देश के नागरिक हैं। यह तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के रुख पर गहलोत ने कहा कि आलाकमान का जो स्टैंड होगा वह पूरे प्रदेश देश के अंदर हम सबका होगा। गहलोत ने शनिवार को झालाना डूंगरी स्थित भामाशाह टेक्नोहब और स्टेट डाटा सेंटर जाकर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की जानकारी ली। वे स्टेट डाटा सेंटर गए और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। वे बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन परिसर भी गए।

प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार