Trinidad, Tobago में यूपीआई जैसा तत्काल भुगतान मंच विकसित करेगा एनपीसीआई इंटरनेशनल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2024

नयी दिल्ली । एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के समान तत्काल भुगतान मंच विकसित करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय (एमडीटी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह सहयोग एकमील का पत्थर है, जिससे त्रिनिदाद और टोबैगो विश्व स्तर पर लोकप्रिय यूपीआई को अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बन गया है। 


बयान के मुताबिक यह कदम दोनों देशों के बीच मजबूत, दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों पर आधारित है। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य त्रिनिदाद और टोबैगो को व्यक्ति-से-व्यक्ति (पी2पी) और व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) लेनदेन के लिए एक विश्वसनीय और तत्काल भुगतान मंच स्थापित करने में मदद करना है। इससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेश को बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारत के यूपीआई से प्रौद्योगिकी और अनुभवों का लाभ उठाकर त्रिनिदाद और टोबैगो इस साझेदारी के जरिए अपने वित्तीय परिवेश को आधुनिक बनाना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा