अब मार्केट में नहीं बेची जा सकेगी सेना की वर्दी, दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए उठाए गए बड़े कदम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2022

नयी दिल्ली। सेना ने युद्ध के लिए नयी वर्दी के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस मामले से जुड़े लोगों ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कदमों में नयी वर्दी की अनधिकृत बिक्री पर रोक लगाने और डिजाइन का पेटेंट हासिल करने के उपाय शामिल हैं। गौरतलब है कि 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर नयी वर्दी का लोकार्पण किया गया। लोगों ने बताया कि सेना के मौजूदा कर्मियों द्वारा अनाधिकृत विक्रेताओं से नयी वर्दी खरीदने पर पाबंदी लगाते हुए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: मालदीव से सिंगापुर जाने की तैयारी में गोटबाया राजपक्षे, श्रीलंका को मुश्किल परिस्थितियों में छोड़कर भागे


बताया गया है कि पेटेंट की प्रक्रिया पूरी होने पर बिना अनुमति के नयी युद्ध वर्दी बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कैंट के दुकानदारों को इस संबंध में दिल्ली पुलिस और सेना के अधिकारियों की मदद से जानकारी दी गई और उनसे इसका (युद्ध वर्दी) का कपड़ा बेचने से बचने को कहा गया।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा