अब मार्केट में नहीं बेची जा सकेगी सेना की वर्दी, दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए उठाए गए बड़े कदम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2022

नयी दिल्ली। सेना ने युद्ध के लिए नयी वर्दी के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस मामले से जुड़े लोगों ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कदमों में नयी वर्दी की अनधिकृत बिक्री पर रोक लगाने और डिजाइन का पेटेंट हासिल करने के उपाय शामिल हैं। गौरतलब है कि 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर नयी वर्दी का लोकार्पण किया गया। लोगों ने बताया कि सेना के मौजूदा कर्मियों द्वारा अनाधिकृत विक्रेताओं से नयी वर्दी खरीदने पर पाबंदी लगाते हुए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: मालदीव से सिंगापुर जाने की तैयारी में गोटबाया राजपक्षे, श्रीलंका को मुश्किल परिस्थितियों में छोड़कर भागे


बताया गया है कि पेटेंट की प्रक्रिया पूरी होने पर बिना अनुमति के नयी युद्ध वर्दी बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कैंट के दुकानदारों को इस संबंध में दिल्ली पुलिस और सेना के अधिकारियों की मदद से जानकारी दी गई और उनसे इसका (युद्ध वर्दी) का कपड़ा बेचने से बचने को कहा गया।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा