नोवाक जोकोविच, नडाल, मर्रे क्वार्टर फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2016

मैड्रिड। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सत्र में 30वीं जीत दर्ज करते हुए स्पेन के बतिस्ता एगट को 6–2, 6–1 से हराकर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रफेल नडाल और गत चैम्पियन एंडी मर्रे की सेमीफाइनल में टक्कर हो सकती है जिन्होंने क्रमश: सैम क्वेरी और जाइल्स सिमोन को मात दी। जोकोविच का सामना अब कनाडा के मिलोस राओनिच से होगा जिसने सातवीं वरीयता प्राप्त जो विलफ्राइड सोंगा को 6–4, 6–4 से हराया। वहीं नडाल ने क्वेरी को 6–4, 6–2 से मात दी। अब उनका सामना पुर्तगाल के जोओ सूजा से होगा जिसने जैक सोक को 6–1, 6–7, 6–2 से हराया।

 

मर्रे ने 16वीं वरीयता प्राप्त सिमोन को 6–4, 6–2 से परास्त किया। अब वह अंतिम आठ में थामस बर्डीच से खेलेंगे जिन्होंने डेविड फेरर को 7–6, 7–5 से मात दी। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी केइ निशिकोरि ने रिचर्ड गास्केत को 6–4, 7–5 से हराया। अब वह आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से खेलेंगे। महिला वर्ग में सिमोना हालेप ने रोमानिया की ही इरिना कामेलिया बेगू को 6–3, 0–6, 6–1 से हराया। अब वह पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन सामंथा स्टोसुर से खेलेगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स