नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया: मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2019

मऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है। मायावती ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि नोटबन्दी ने किसान और आम जनता को बर्बाद कर दिया। नोटबन्दी और जीएसटी से देश के अन्दर गरीबी और बेरोजगारी बढी है। देश की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ा है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस आज पूरे देश में अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रही है। अपनी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस जुमलेबाजी करते हैं लेकिन इस बार जनता जुमलेबाजी में नहीं फंसेगी । भाजपा ने चंद बडे़ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया और किसानों से किये वादे पूरे नहीं किये।

प्रमुख खबरें

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे