नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया: मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2019

मऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है। मायावती ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि नोटबन्दी ने किसान और आम जनता को बर्बाद कर दिया। नोटबन्दी और जीएसटी से देश के अन्दर गरीबी और बेरोजगारी बढी है। देश की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ा है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस आज पूरे देश में अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रही है। अपनी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस जुमलेबाजी करते हैं लेकिन इस बार जनता जुमलेबाजी में नहीं फंसेगी । भाजपा ने चंद बडे़ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया और किसानों से किये वादे पूरे नहीं किये।

प्रमुख खबरें

कानूनी पचड़ों में फंसा केरल का मशहूर सनबर्न उत्सव, भूस्खलन प्रभावित वायनाड में नहीं मनाया जाएगा नये साल का जश्न? जानें केरल उच्च न्यायालय ने क्या आदेश दिया

Astrology Tips: इंटरव्यू देने जाने से पहले इस उपाय को करने से बढ़ जाएगी नौकरी मिलने की संभावना

Shaurya Path: Russia-Ukraine War, India-Sri Lanka, India-China और PM Modi Kuwait Visit से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

देश चिकित्सकों की कमी का सामना कर रहा, मेडिकल सीटें बर्बाद नहीं होनी चाहिए : उच्चतम न्यायालय